हॉरर पर आधारित स्टोरीलाइन आज के रैसलिंग का हिस्सा नहीं है। यहां पर केन नहीं थे जो शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के बीच चल रहे हैल इन ए शैल में शैल का दरवाजा तोड़कर एंट्री करेंगे। यहां पर समरस्लैम 1996 में द बॉयलर रूम बरॉल में हुआ अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड के बीच कोई मैच भी नहीं था। ये सेगमेंट थोड़ा अजीब सा था जहां घर मे हर तरफ गुड़ियाँ लटकी हुई दिखाई दे रही थी। शर्टलेस रैंडी ऑर्टन लिमो से घर मे पहुंचते हैं और अंदर आकर फ्रिज की निहारने लगते हैं, वहीं ब्रे वायट लिमोजीन पर हमला करने लगते हैं। सच कहूं तो ये सेगमेंट बहुत अजीब था। रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर के ब्रायन अल्वारेज के अनुसार दर्शक इस सेगमेंट पर "बोरिंग" के चैंत करने लगे थे। भले ही यहां पर ब्रे वायट की जीत हुई, लेकिन ये सेगमेंट बिल्कुल रोमांचक नहीं रहा।