कॉमेंट्री डेस्क पर बदलाव हुआ और माइकल कोल कमाल का काम करते नज़र आएं। शायद से दर्शकों ने उन्हें काफी छूट दे रखी है और इसलिए वो रात के कंपनी के आदमी नहीं दिखें। इसके उल्ट उन्होंने मूव्स के बढ़िया नाम लिये और कमाल की बातें की। कोरी ग्रेव्स भी कमाल थे और बुकर टी के बारे में क्या कहना। कोल ने जैसा काम किया हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले हफ्तों में भी वो ऐसा ही काम करते रहे।
Edited by Staff Editor