WWE Raw, 12 सितंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

इस हफ्ते की रॉ रॉयल फार्म्स एरेना, मैरीलैंड से लाइव थी। इस बार का क्राउड़ का भी काफी उत्साहित था और इसी के साथ रॉ बहुत कुछ होने वाला था, जिसका सबको बेसब्री इंतज़ार था। दो हफ्ते पहले रॉ ने एक शानदार शो दिया। एक हफ्ते बाद लेबर डे के कारण शो में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के जबर्दस्त पहले पे-पर-व्यू के बाद रॉ भी शानदार रही, कई सुपरस्टार्स ने अपना ए गेम दिखाया। निश्चित ही यह रॉ उतनी अच्छी नहीं, जितनी कि तब थी, जब केविन ओवंस पहली बार WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बने थे। लेकिन हर हफ्ते एक जैसा शो दिखा पाना काफी मुश्किल होता है। आइये नज़र डालते है इस हफ्ते की रॉ पर। अच्छी बातें 1- शानदार मेन इवेंट 2.-ppv-quality-main-event-1473739166-800 रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच एक ऐसा मैच हुआ, जिसने कल रात हुए डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के मैच को भी टक्कर दे डाली। इस मैच में किसी भी चीज की कमी नहीं थी, यहाँ तक कि रुसेव और सैथ रॉलिंस के मैच में दखल देने से मैच में ड्रामा भी आया, तो मिक फोली द्वारा मैच कि दोबारा शुरू करवाए जाने भी मेन इवेंट में काफी दिलचस्पी आई। इस मैच के बाद एक बात तो साफ हो गई कि दोनों रेंस और ओवंस शानदार और एंटरटेनिंग रैसलर है। 2- डीवाज़ द्वारा शो की शानदार शुरुआत 1.-greatest-womens-match-1473737642-800 कल रात बैकलैश में फैटल 6वें विमेन्स चैंपियनशिप मैच की बदौलत पे-पर-व्यू की शानदार शुरुआत हुई, तो रॉ की डीवाज़ ने भी शानदार शो देने का जिम्मा उठाया। यह एक शानदार मैच था और साशा बैंक्स ने बेली को पिन करकर क्लैश ऑफ चैम्पियंस में अपनी जगह पक्की करी। लेकिन सबसे बड़ी बात तो शार्लेट और डैना ब्रुक के बीच का रिश्ता था, क्या फैंस डैना को बेबीफेस के रूप में पसंद करेंगे? यह तो वक़्त ही बताएगा। 3- नाया जैक्स का दबदबा 3.-unstoppable-monster-1473738004-800 इस हफ्ते आखिरकार नाया जैक्स को एक तगड़ा विरोधी मिला। पिछले हफ्ते एलिशा फॉक्स ने उनके ऊपर हमला किया था और नाया जैक्स ने भी अपनी बेस्ट फ्रैंड पर हमला किया। नाया जैक्स ने मैच में फॉक्स के ऊपर इस तरह हमला किया कि फॉक्स को मामूली सुपरस्टार बना दिया। मैच में एक पल यह भी आया, जब जैक्स ने फॉक्स को बालों से पकड़ कर कोनों में फैक दिया। 4- गिफ्ट ऑफ जेरिको 4.-the-gift-of-jericho-1473738522-800 क्लैश ऑफ चैम्पियन के लिए एक क्रिस जेरिको और सेमी जेन के बीच एक शानदार मैच का ऐलान "टॉक इज़ जेरिको" हुआ। इस मैच में एक्शन की कमी नहीं होगी। जेरिको रॉ एक अलग ही फॉर्म में नज़र आए, फिर चाहे वो बैकस्टेज हो या फिर रिंग के अंदर। इस हफ्ते क्या उन्होंने अपने हॉल ऑफ फेम करियर का सबसे अच्छा काम किया? यह बात भी ध्यान देनी पड़ेगी कि कैसे जेन ने अपने आइडल का नाम लेते हुए क्रिस बेनो का नाम नहीं लिया। उन्होंने एडी गुरेरो, डीन मेल्नको और यहाँ तक कि क्रिस जेरिको का नाम भी लिया। 5- टाइटस ओ नील और डैरेन यंग की गैरमौजूदगी 5.-darren-young-1473738856-800 टाइटस ओ नील और डैरेन यंग इस हफ्ते टीवी से दूर नज़र आए। हम उनका नाम पॉजिटिव में इसलिए डाला क्योंकि वो वापस ना आए तो ही अच्छा है। बुरी बातें 1- जिंदर महल 1.-jinder-mahal-1473740330-800 जिंदर महल का गिमिक इस समय काम नहीं कर रहा और यहाँ तक कि उन्होंने एक अच्छे शो को पकाऊ बना दिया। हम सब इस सोच में पड़ गए है कि महल बेकार है या फिर डैरेन यंग और बॉब बैकलैंड? 2- एंजो बनाम एपिको 2.-the-burial-of-enzo-amore-1473740856-800 विंस मैकमैहन यह बात समझ सकते है कि बिग कैस इतनी आसानी से नहीं हार सकते, तो इसका मतलब यह नहीं कि क्रिएटिव टीम सबसे अच्छी टैग टीम जोड़ी के एक सदस्य को हफ्ते दर हफ्ते हराते रहेंगे, वो भी एक ऐसी टीम से जिसका कोई महत्व ही नहीं है। कभी-2 WWE बहुत बेकार फैसले ले लेती है। 3- ट्रिपल एच किस किरदार में नज़र आएंगे? 3-1473741035-800 ट्रिपल एच को लेकर बहुत सी चीजों का जवाब मिलना अभी बाकी है। लेकिन WWE की यह आदत रही है कि वो एंगल काफी जल्दी हटा देती है और उसे बाद में इस्तेमाल करती है। ऐसा ही हमने कुछ द मिज और डेनियल ब्रायन के साथ देखा, देखते है क्या ट्रिपल एच समय पर वापस आ सकते है। इस शो को 10 में से 7 नंबर मिलेंगे। लेखक- रिजुदास गुप्ता, अनुवादक - मयंक मेहता