इस हफ्ते की रॉ समरस्लैम से पहले आखिरी रॉ थी और इसका प्रसारण हुआ अमेरिकन बैंक सेंटर, टेक्सस से। शो की शुरुआत इतनी खास नहीं रही और शो का टेलिकास्ट बिजली ना होने के कारण एक घंटे के लिए रोकना पड़ गया।
रॉ इस हफ्ते, पिछले कुछ रॉ की तुलना में चमक बिखेरने में नाकाम रही। हालांकि फिर भी रॉ में इस हफ्ते बहुत कुछ हुआ और आइये नज़र डालते है उन्हीं बातों पर।
Published 17 Aug 2016, 12:40 IST