WWE Raw, 15 अगस्त 2016: अच्छी और बुरी बातें

इस हफ्ते की रॉ समरस्लैम से पहले आखिरी रॉ थी और इसका प्रसारण हुआ अमेरिकन बैंक सेंटर, टेक्सस से। शो की शुरुआत इतनी खास नहीं रही और शो का टेलिकास्ट बिजली ना होने के कारण एक घंटे के लिए रोकना पड़ गया। रॉ इस हफ्ते, पिछले कुछ रॉ की तुलना में चमक बिखेरने में नाकाम रही। हालांकि फिर भी रॉ में इस हफ्ते बहुत कुछ हुआ और आइये नज़र डालते है उन्हीं बातों पर। अच्छी बातें 1- डीमन बैलर का डैब्यू

youtube-cover

फिन बैलर पिछले चार हफ्तों से मेन रोस्टर का हिस्सा है, लेकिन इसी हफ्ते हमें उनका दूसरा किरदार देखने को मिला, जोकि पहले हम NXT में देख चुके हैं। सैथ रॉलिंस पूरे शो में डीमन किंग को ढूंढते रहे। जब वो डीमन को ढूंढ रहे थे, तब रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने रॉलिंस से कहा कि तुम रिंग में जाकर डीमन को बुलाओं। जब वो रिंग में गए, तभी लाइट बंद हुई और बैलर के दूसरे रूप सबके सामने आया। यह देखना दिलचस्प होगा कि वो समरस्लैम में किस रूप में नज़र आएंगे। 2- कमेंट्री टीम commentary-1471321093-800 किसने सोचा था कि 2016 में स्पोर्ट्सकीड़ा की हमारी टीम रॉ की कमेंट्री की तारीफ करेंगे? सच तो यह है कि कोरी ग्रेवेस ने पूरी टीम का स्तर उठा दिया है। ब्रायन सैक्सटन ने भी अपनी कमेंट्री में सुधार किया है, इसके साथ उनके और कोरी ग्रेव्स के बीच भी बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा हैं, जोकि JBL के साथ देखने को नहीं मिला था। हमें याद नहीं है कि ग्रेव्स से पहले हमें अच्छा कमेंटेटर कब देखने को मिला था। 3- सुपलेक्स सिटी की सैर

youtube-cover

हीथ स्लेटर ने होटेस्ट फ्री एजेंट के तौर पर रॉ और स्मैकडाउन और रॉ दोनों जगह सबको काफी प्रभावित किया है। स्लेटर का ह्यूमर काफी अच्छा है और वो इसका इस्तेमाल भी अच्छे से कर रहे है। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन से अपने मैच से पहले ब्रॉक लैसनर एक अलग ही अंदाज में नज़र आएं। पॉल हेमन ने बीस्ट Vs वाइपर के मैच का एक ऐसा प्रोमो दिया, जैसा हमने पहले कभी भी नहीं देखा था। हालांकि हीथ स्लेटर के लिए रॉ की यह रात काफी खराब रही और उन्हें ब्रॉक लैसनर ने सुपलेक्स सिटी की सैर कराई। 4- यूनाइटिड चैंपियनशिप को महत्व

youtube-cover

रोमन रेंस नए जॉन सीना है, हमें यह बताने की जरूरत नहीं कि ऐसा क्यों। लेकिन मज़ाक से हटकर बात करें तो रोमन रेंस भी यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के साथ वही काम रहे है, जोकि सीना ने किया था। दूसरी बातों मे कहें तो यूएस चैंपियनशिप एक बार फिर जिंदा हो गई है। रोमन रेंस का मिड कार्ड में जाना उनके काफी काम आ रहा है, अब क्राउड़ भी उनके समर्थन में आ गए हैं रुसेव और लाना ने भी अपने किरदार के साथ बहुत हद तक न्याय किया हैं। बुरी बातें 5- पीजी- एरा ह्यूमर pg-era-humor-1471323660-800 यह बात सब समझ सकते है कि पीजी एरा में बहुत सी बंदिशे है, लेकिन फिर भी ह्यूमर का लेवल इतनी बुरी तरह से नहीं गिर सकता, जितना की हमें इस हफ्ते देखने को मिला। हम सब तो यही उम्मीद करेंगे कि अगले हफ्ते होने वाली रॉ से पहले राइटर्स बिल बुर के कुछ शो जरूर देखे। 6- बुकिंग lazy-booking-1471324230-800 इस हफ्ते की रॉ में जिस तरह से बुकिंग हुई, उसने सबको काफी हैरान किया। कोई मिड कार्ड का मैच इस तरह से बुक करता है? समरस्लैम से पहले रुसेव और रेंस के बीच मैच कराने का क्या मतलब? डडली बॉयज को इस तरह से क्यों इस्तेमाल किया जा रहा हैं? क्या कोई इन सवालों का जवाब दे सकता हैं। 7- शांत क्राउड़ filler-1471324960-800 टेक्सास का क्राउड़ काफी शांत था। इस हफ्ते कुछ ज्यादा ही शांति देखने को मिली। 8- फिलर्स dead-crowd-1471325533-800 3 घंटे का शो, कभी न कभी तो आपको बोर करेगा ही। इसके पीछे का कारण है, फिलर्स जोकि समय को पूरा करने के लिए बीच में सेट किए जाते हैं। स्मैकडाउन, रॉ से इसलिए भी आगे निकल पा रही है, क्योंकि वो एक छोटा शो है और उसमें कम फिलर देखने को मिलते हैं। क्रिएटिव टीम को इसके बारें में कुछ सोचना होगा। अंत में इस हफ्ते की रॉ को 10 में से 4 अंक ही मिलेंगे।