क्रिस जेरिको कई सेगमेंट का हिस्सा बने। वे मजेदार हैं और रोस्टर पर उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जो दर्शकों से आसानी से जुड़ जाते हैं। रॉ के जनरल मैनेजर जिस तरह काम कर रहे हैं, उससे वे खफा थे और इसपर उन्होंने 'जेरिको की लिस्ट' तैयार कर डाली। फॉली और जेरिको के बीच बैकस्टेज सेगमेंट हुआ जहाँ पर दोनों ने केफेब से आगे निकलते हुए एक दूसरे पर मजेदार लाइन बोली। अगर यहाँ पर कोई WWE का इसे पढ़ रहा होगा तो मैं उससे कहना चाहूंगा कि जेरिको को कभी रिटायर नहीं होने देना चाहिए।
Edited by Staff Editor