रिच स्वान, ब्रायन केंड्रिक, सेड्रिक एलेग्जेंडर और ग्रान मेटालिक ने इस हफ्ते रॉ पर डेब्यू किया और रॉ के मुख्य रॉस्टर पर कमाल की रैसलिंग की। मैच के बीच में ही तीन अंजान रैसलर्स (ध्यान दीजिए कि मंडे नाईट की तुलना में कम ही दर्शक WWE नेटवर्क पर CWC देखते हैं।) एयर द ब्रायन केंड्रिक ने मेम्फिस के दर्शकों को 'दिस इस ओसम" के चैंट करने पर मजबूर कर दिया। यहाँ पर केंड्रिक को दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय करने से वे खुद के लिए प्रतियोगिता बढ़ा रही लेकिन रॉस्टर कोई दूसरा रैसलर नहीं है जो ऐसा कर सके।
Edited by Staff Editor