इसे शुरू करने से पहले मैं आप सभी से माफ़ी मांगना चाहूंगा। यहाँ पर जो हुआ उसे समझने दीजिये और थोड़ी सांस लेने दीजिए। कई ख़राब मंडे नाईट के बाद यहाँ पर उनका निशाना अचूक लगा है। चलिए ज्यादा समय न गंवाते हुए शो की बात शुरू करते हैं।
इस हफ्ते का रॉ टेक्सास में ह्यूस्टन के टोयोटा सेंटर से दिखाया गया। इस हफ्ते का शो एक बड़ा शो था क्योंकि यहाँ पर खाली किये गए एक ख़िताब को लेकर मुकाबला था और एक सेगमेंट पॉल हैमन को लेकर था। ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि फिन बलोर की चोट से दर्शक नाखुश थे।
वहीँ अच्छे मैचेस दिखाने के मामले में रॉ स्मैकडाउन से पिछड़ रही थी। रॉ को यहाँ पर आगे बढ़ना था और वें बढे। ये वो रॉ है जिसे हम पसंद करते हैं।
चलिए इस शो की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करते हैं:
अच्छी बात: इस हफ्ते की शो की अच्छाइयाँ बुराइयों से अधिक थी।
1- जबरदस्त बिल्ड-अप
पिछले हफ्ते के शो में चोटिल फिन बैलर को चोट के कारण उनका ख़िताब छोड़ना पड़ा था। इसकी भरपाई करने के लिए WWE को मेन इवेंट के लिए फैटल फोर वे मैच आयोजित करना पड़ा।
वहीँ शो पर पॉल हैमन की मौजूदगी से भी बड़ा असर पड़ा। बेली क्या करती हैं ये देखने के लिए भी हम उत्साहित थे। मंडे नाईट रॉ को कामयाब बनाने में इसकी काफी चर्चा की गयी।
2- मुख्य इवेंट
कितनी बार हमने एक अच्छे पे पर व्यू की उम्मीद की है और बदले में हमे खराब मैच देखने मिले हैं? (ब्रॉक लैसनर बनाम रैंडी ऑर्टन) लेकिन शुक्र हैं कि यहाँ पर केविन ओवन्स, रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और बिग कैस ने हमे निराश नहीं किया। यहाँ पर दर्शक "ये कमाल का है" की चैंट करने लगे।
जी हाँ, ट्रिपल एच के दखल से मैच और रोचक बन गया था। लेकिन इसका अंत और कमाल का था। इसपर WWE यूनिवर्स की चैंत "यू डिज़र्व इट" गूँज उठी।
3- सवाल जिनके जवाब नहीं मिले
इस हफ्ते के रॉ में हमे जवाब कम और सवाल अधिक मिले हैं। इससे आनेवाला शो दिलचस्प बन गया है। क्या रॉलिन्स अब बेबीफेस हैं? ट्रिपल एच उनपर टर्न क्यों हुए? इसपर स्टेफ़नी मैकमैहन भी चौंक गई।
इसमें उनका क्या किरदार है? लैसनर-स्टेफ़नी मैकमैहन-शेन मैकमैहन का किरदार किस मोड़ मुड़ेगा? क्या रेन्स और रुसेव का फिउद खत्म हो गया? जेरिको और KO का क्या होगा?
4- विमेंस डिवीज़न की सबसे अच्छी बात है बेली
जी हाँ, शो में मेन इवेंट के साथ-साथ और भी की चीज़ें हुई। बेली कहीं भी गयी तो वहां वें रौशनी फैला सकती हैं। टीवी टाइम और न्यू डे के साथ उनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया। इसके जवाब में द क्लब और डैना ब्रूक ने भी अपनी जोड़ी बनाई। न्यू डे रॉक्स! इसके साथ साथ बेली रॉक्स!
5- जेरिको का तोहफा
इस समय रॉ के सबसे काबिल रैसलर हैं क्रिस जेरिको। वें काफी अनुभवी हैं इसलिए नहीं, बल्कि नेविल के साथ मैच कर के उन्होंने नेविल का मूल्य बढ़ा दिया, खासकर तब जब जीत उनकी हुई। टॉम फिलिप्स उर्फ़ फिलिपे के साथ उनके मजेदार इंटरव्यू के बारे में क्या कहना। यस, वी ड्रिंक इट मैन।
बुराइयां: मंडे नाईट रॉ कमाल का शो था, लेकिन ये परफेक्ट शो नहीं था। ये रही शो की तीन बातें जो हमे पसंद नहीं आई:
1- डैरेन यंग बनाम टाइटस ओ'नील
डैरेन यंग और टाइटस ओ'नील ने मिलकर हमे इस हफ्ते भी निराश किया। इस हफ्ते का डैरेन यंग और टाइटस ओ'नील का शो केवल इस हफ्ते का नहीं, इस रॉ का नहीं, रैसलिंग का नहीं बल्कि टीवी का सबसे खराब शो था। इसका सीक्वेंस बेहद खराब था। ये तरीका बिल्कुल काम नहीं कर रहा है और दोनों को नए शुरुआत की ज़रूरत है।
लेकिन, क्या दोबारा से शुरू करने के बाद सब ठीक हो जाएगा?
2- सेमी जेन के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है
जहाँ पर सेमी जेन काफी आगे बढ़ गए वहीँ उनके कट्टर प्रतिद्वंदी सेमी जेन पीछे रह गए। साल भर लगातार अच्छे मैचेस देने के बाद भी वें अब बेकार मैचेस में फंसे हुए हैं। डैरेन यंग और टाइटस ओ'नील कितने ही बेकार क्यों न हो, उन्हें जब टीवी पर समय मिल सकता है तो जेन को क्यों नहीं। ये जेन के साथ बहुत बुरा हो रहा है।
3- कमज़ोर रेसलरों को मौका दिया जाना
जब तक ब्रौन स्तरोमन और निया जाक्स कोई टीम नही बना लेते तब तक हर हफ्ते उनके बीच होनेवाले मैच बेफिजूल होंगे। यहाँ पर समय, ताकत बेकार जा रही है। उम्मीद करते हैं आगे कुछ अच्छा हो।
अंत में: इस शो को 9/10 अंक दिया जाता है क्योंकि इस शो की अच्छाई बुराइयों के मुकाबले ज्यादा थीं।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी