WWE Raw, 8 जुलाई 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

पॉल हेमन ने दी निराशाजनक रॉ

#2 अच्छी बात: सैड्रिक एलैक्जेंडर को टीवी पर आने का समय मिल गया

शेन मैकमैहन ने एक आदमी को रोमन रेंस का टैग टीम पार्टनर बनने के लिए चुना था लेकिन मैच में उसकी जगह सैड्रिक एलैक्जेंडर ने काम किया। उन्होंने शेन और मैकइंटायर पर जबरदस्त अटैक किया लेकिन मैच को जीत नहीं पाए।

देखकर अच्छा लगा कि पॉल हेमन ने सैड्रिक एलैक्जेंडर जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार को टीवी पर आने का मौका दिया। इससे पहले वह बहुत कम मौकों पर दिखाई दिए थे और वो भी 24/7 टाइटल के लिए लड़ते हुए।


#2 बुरी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को गलत तरीके से बुक करना

वर्तमान NXT टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को पिछले हफ़्ते रॉ में बुलाया गया था। जिसका कोई अर्थ नहीं था क्योंकि WWE ने उन्हें सिर्फ बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाया था और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ।

रॉ में अभी भी EC3 और बॉबी रूड जैसे सुपरस्टार्स को टीवी पर आने का मौका नहीं मिल पा रहा है और वहीं WWE स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को NXT टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद भी मेन रोस्टर पर दिखा रहे हैं। यह WWE का खराब निर्णय था।

ये भी पढ़ें:- Raw में रोमन रेंस के मिस्ट्री पार्टनर के सामने आने के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links