एटीट्यूड एरा के प्रसंशक भी आज के शो के बाद इसका गुणगान कर रहे होंगे। उस दौर की तुलना में आज के इन रिंग प्रोडक्ट ज्यादा बेहतर हैं। लेकिन दर्शक हमेशा से मजेदार स्टोरीलाइन की मांग करते आ रहे थे। इस हफ्ते हमें बदलाव देखने मिला। अच्छे मैचेस देखना हम सभी को पसंद हैं लेकिन अच्छी स्टोरीलाइन के बाद अच्छे मैचेस हों तो इसपर सभी को ख़ुशी होती हैं। छोटे से छोटे मैच या फिर फिउड में भी स्टोरीलाइन बड़ा असर डालती हैं। इस हफ्ते, रॉ के तीन घंटे कैसे बीते पता ही नहीं चला और अंत में हम और ज्यादा देखने की मांग कर रहे थे। अगर इस तरह का शो हमे आगे भी देखने मिला तो हम सभी को खुशी होगी। इस तरह ही स्टोरीलाइन हम सबको आकर्षित करती है। यहां पर हम इस हफ्ते के रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे: #1अच्छी बात: द शील्ड का रीयूनियन पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ बीच में खत्म हो गया जब डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स बैकस्टेज बातें कर रहे थे। ऐसा लग रहा था उनके बीच कुछ बातें चल रही हैं लेकिन वो अधूरी ही रह गयी। लेकिन हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है की WWE की सबसे लोकप्रिय स्टेबल दोबारा एक हो गयी है और WWE TLC पर द शील्ड में हमें लड़ते दिखाई देगी। इस हफ्ते शो की शुरुआत मिज़ ने मीज़ी अवार्ड से की और उसमे शील्ड के तीनों सदस्य ने दखल दिया। THAT WAS IMPRESSIVE!#RAWIndianapolis pic.twitter.com/cfj1jvqazR — Mick Foley (@RealMickFoley) October 10, 2017 इसके अलावा तीनों ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मार खाने से मैट हार्डी को बचाया। TLC का मेन इवेंट तय किया जा चुका है। वहां पर द शील्ड का सामना द मिज़, द बार और ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा। हमे ये बात माननी पड़ेगी की ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना की गैरमौजूदगी में भी टीम ने कमाल का शो दिया।