#1बुरी बात: महिलाओं के बीच मैच
इस हफ्ते, TLC पर असुका से लड़ने का मौका हासिल करने के लिए रॉ की महिलाओं के बीच फैटल 5 वे मैच हुआ। लेकिन पांच में से केवल तीन महिलाएं लड़ने के काबिल थी। साशा बैंक्स, बेली और एमा भी मिलकर इस मैच को ख़राब होने से नहीं बचा पाई।
मैच की एक अच्छी बात ये रही की आखिरकार एमा ने पिन फॉल से जीत दर्ज की और अब TLC पर वो असुका की पहली प्रतिद्वंदी होंगी। एमा इसके पहले भी NXT पर असुका से लड़ चुकी हैं।
इसके अलावा साशा बैंक्स औरबेली के बीच बढ़ रहे तनाव को देखकर ख़ुशी हुई और उम्मीद करते हैं उनके बीच भी कुछ न कुछ जल्दी हो।
Edited by Staff Editor