#2अच्छी बात: क्रूजरवेट का स्तर बढ़ाना
एक बनाम सभी की स्टोरीलाइन हमे काफी पसंद हैं। क्रूजरवेट डिवीज़न पर पूरा रोस्टर एक होकर पूर्व चैंपियन एन्जो के खिलाफ हो गया था। सभी रैसलर्स ने एकसाथ आकर ये बात सुनिश्चित कि, की मेन इवेंट पर एन्जो चैंपियन ना रहें। कर्ट एंगल भी एन्जो अमोरे के चैंपियन बने रहने के खिलाफ हैं ये जानकर खुशी हुई। ऐसा लगा की वो एन्जो को खिताब से दूर रखने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर लेंगे।
हम उम्मीद करते हैं कलिस्टो के क्रूजरवेट चैंपियन रहते डिवीज़न में सुधार हो।
Edited by Staff Editor