#3अच्छी बात: अगले हफ्ते का इंतज़ार
Ad

आज शो जितना रोमांचक रहा उससे ज्यादा रोमांच अगले हफ्ते होने वाला है। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन स्टील केज के अंदर एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगे। इन दोनों रैसलर्स के बीच हम पहले बेहतरीन मैचेस देख चुके हैं और इसलिए वापस इनकी भिड़ंत देखने के लिए उत्साहित हैं। ये मैच ऐसे ही रैंडमली नहीं चुना गया। इसे TLC को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
Edited by Staff Editor