#3बुरी बात: जेसन जॉर्डन का दिशाहीन होना
Ad

जेसन जॉर्डन को बनी बनाई स्टोरीलाइन मिल गयी जहां उन्हें बड़ा पुश मिला और ये उनके लिए अच्छी बात थी। लेकिन दुर्भाग्य से WWE के पास उनके लिए कोई स्टोरीलाइन तैयार नहीं है। उन्हें लगातार बिना मतलब के मैचों में बुक किया जा रहा है। रॉ पर उनकी स्थिति स्मैकडाउन से भी बत्तर है।
Ad
वो अच्छी रैसलिंग कर रहे हैं और हम जानते हैं की वो शानदार मैचेस दे सकते हैं। लेकिन उन्हें अच्छे फिउड की सख्त ज़रूरत है। अगर उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिली तो हमे डर है कहीं उनका किरदार खो न जाए।
Edited by Staff Editor