WWE Raw, 8 अप्रैल 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Analyzing the good and the bad that followed WrestleMania 35

#1 बुरा: सैमी जेन अपना रिटर्न मैच हार गए

एक हील की तरह वापसी करने वाले सैमी जेन के पास वापस आकर टाइटस ओ'नील से लड़ने का मौका था, लेकिन उन्हें आते ही एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनाया गया जहां इंटरकांटिनेंटल चैंपियन फिन बैलर अपना टाइटल नहीं हारने वाले थे। उनका मैच और उसके बाद का प्रोमो भले ही अच्छा हो, कोई भी ये नहीं चाहेगा कि वो वापसी करते ही हार जाए। एक ज़बरदस्त कहानी और मोमेंटम के बाद अगर ये टाइटल के लिए लड़ते तो अच्छा होता लेकिन ये कदम वापसी कर रहे रैसलर के लिए अच्छा नहीं है, ना ही कंपनी के लिए। इसलिए ये सवाल उठता है कि कंपनी ने भला ऐसा कदम उठाकर एक वापसी कर रहे रैसलर से उसका मोमेंटम क्यों छीन लिया।

ऐसा हो सकता है कि आनेवाले समय में हमें इस कदम के पीछे कंपनी की मंशा का पता चले, लेकिन तबतक कहीं रैसलर को मिलने वाला पुश ना खत्म हो जाए।

Quick Links