WWE Raw, 8 अप्रैल 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Analyzing the good and the bad that followed WrestleMania 35

#2 बुरा: मेन इवेंट को कैंसल करना

अगर आप ये कह रहे हैं कि दो चैंपियन एक दूसरे से शो के मेन इवेंट में लड़ेंगे तो आपको वो मैच करवाना चाहिए, खासकर तब जब ना सिर्फ रैसलर्स बल्कि फैंस भी उसे देखना चाहते थे। एक घोषणा करने के बाद कंपनी ने इसे एक टैग टीम मैच में बदल दिया और बस वहीं से फैंस इस शो को लेकर नाराज़ हो गए। यही वजह थी कि शेमस और सिजेरो के अटैक के बाद जब ये मैच हुआ, तो फैंस बू कर रहे थे। इस मैच से एक बात तो तय हुई कि चैंपियंस भले ही अभी एक टैग टीम का हिस्सा बने थे, वो आगे चलकर एक दूसरे से ज़रूर लड़ेंगे और ये एक अच्छी खबर है।

यहां बड़ी बात ये है कि ये मैच बाद में होगा, लेकिन जिन फैंस ने इनके बीच लड़ाई देखनी चाही थी, उनका तो ज़बरदस्त नुकसान हो गया। कंपनी को इस तरह के फैसले करके उन्हें सार्वजानिक करने से पहले हर पहलू और फैंस के रिएक्शन के बारे में सोच लेना चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now