#4 अच्छा/बुरा: कोई NXT कॉल-अप्स नहीं
वैसे एक तरफ जहां लार्स सुलिवन ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया और उसे इस आर्टिकल में हमने एक अच्छे सैगमेंट में रखा भी है, ये ज़रूरी नहीं कि हर रैसलर को मौका मिले, क्योंकि अगर आप देखें तो सैनिटी एक समय से मेन रोस्टर का हिस्सा है लेकिन क्या उन्हें वो मौके मिले जिसकी उम्मीद थी। ऐसे में किसी भी टैलेंट को बुलाना और उसके हुनर को मेन रोस्टर में खराब करना किसी भी तरह से अच्छी बात नहीं है।
इसलिए ये एक अच्छा कदम है कि किसी को मेन रोस्टर में नहीं बुलाया गया, और साथ में एक बुरी बात भी कि किसी भी NXT सुपरस्टार को मेन रोस्टर में जगह नहीं दी गई। ये अपने आप में बताता है कि कंपनी के पास मेन रोस्टर में जगह नहीं है, और ये काफी हैरान कर देने वाली बात है। इस तरफ कंपनी को सोचना चाहिए, और कुछ अच्छे रैसलर्स को और मौके देने चाहिए।
वैसे भले ही कोई NXT से मेन रोस्टर में नहीं आया, लेकिन एलेक्सा ब्लिस वापस रिंग में आई, और ये एक अच्छी खबर है।