WWE इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में एक बार फिर अपने पुराने ढर्रे पर लौट आया है। 24 घंटे पहले ही उन्होंने बेहतरीन ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी दिया था, लेकिन इसका फॉलोअप शो रॉ इस सीजन के सबसे कमजोर एपिसोड में से एक रहा। यह दर्शाता है कि WWE चाहे तो अच्छे शो बना सकता है। लेकिन दुर्भाग्यवश अच्छे एपिसोड अब अपवाद बनते जा रहे हैं। आइए नज़र डालते हैं शो की अच्छी और बुरी बातों पर...
बुरी बात
#1 दोनों हारे हुए रैसलर्स को टाइटल शॉट मिलना
हमें उम्मीद थी कि रॉ में कर्ट एंगल रोमन रेंस को एम्बुलेंस मैच के बाद स्ट्रोमैन पर किए गए अटैक को लेकर बातचीत करेंगे और उन्हें सजा देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। रेंस ने अपनी हरकतों को जस्टिफाई किया और पॉल हेयमन के अनुरोध पर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कन्टेंडर मैच का हिस्सा बनने का मौका मिला। समोआ जो और रोमन रेंस दोनों ने ही अपने मुकाबले हारे थे और दोनों को टाइटल शॉट मिलने का लॉजिक समझना थोड़ा मुश्किल है। अच्छी बात
#1 MMA स्टाइल में अनस्क्रिप्टेड कंटेंट
कर्ट एंगल ने रोमन रेन्स, समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच फेस ऑफ करवाया और तीनों रैसलर्स के बीच की टेंशन देखने में काफी मज़ा आया। लैसनर के माइक्रोफोन वाले पार्ट को सेंसर भी करना पड़ा। जो और रेंस दोनों ने अपने रोल्स को अच्छे से निभाया और जो और लैसनर के बीच के फेस ऑफ़ ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। जो इस सैगमेंट के स्टार रहे और बेहतरीन प्रोमो दिया। बुरी बात
#2 विमेन डिवीज़न
एलेक्सा ब्लिस ने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में गलत तरीके से अपना टाइटल रिटेन किया था और उम्मीद थी कि साशा बैंक्स अपना री-मैच मांगती और स्टोरीलाइन को चैंपियनशिप जीतकर या हारकर आगे बढ़ातीं। लेकिन एक बार फिर हमें टैग टीम मैच देखने को मिला और बैली ने इसमें जीत हासिल की। WWE अब साशा और बैली के बीच में नंबर 1 कन्टेंडर का मैच करा सकता है। अच्छी बात
#3 नहीं हुई 50-50 बुकिंग
मेन इवेंट में जब ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस का मैच दोबारा रखा गया तो ऐसा नज़र आया कि रॉलिंस को जीता कर पीपीवी का हिसाब बराबर कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसी 50-50 बुकिंग नहीं हुई और वायट ने यह मैच जीता और अपना मोमेंटम बनाए रखा। अगर WWE उन्हें ऐसे ही सही बुक करते रहेगी तो वह मेन इवेंट रैलसर बन सकते हैं। बुरी बात
#3 गोल्डस्ट और आर-ट्रुथ
गोल्डस्ट और आर- ट्रुथ 50 साल की उम्र के होने बाद भी परफॉर्म कर रहे हैं, जो तारीफ के काबिल है। लेकिन दोनों अपने पहले के लेवल पर नहीं है और तेज़ और डायनामिक रैसलिंग में पीछे छूटते नज़र आ रहे हैं। पूरे मैच में फैंस का इन्वॉल्वमेंट काफी कम रहा। अच्छी बात
#4 एम्ब्रोज़ और रॉलिंस की जोड़ी
केस 1: शील्ड फिर से री-फॉर्म होता है और मॉडर्न एरा में रॉ रोस्टर पर अपना दबदबा बनाता है। केस 2 : एम्ब्रोज़ हील बन जाते हैं और अपने कैरक्टर को बेहतर करते हैं। अच्छी/बुरी बात
#4 द रिवाइवल vs द अनब्रोकन हार्डी बॉयज़
द रिवाइवल की वापसी पर हमें काफी ख़ुशी है और हार्डी बॉयज़ के साथ उनकी फिउड एक ड्रीम फिउड होगी। लेकिन अभी शेमस और सिज़ेरो चैंपियन हैं और उनके सामने कोई विरोधी नहीं है जिसके चलते हार्डीज़ और रिवाइवल की फिउड का कोई मतलब नहीं बनता। लेखक : ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक : मनु मिश्रा