#2 विमेन डिवीज़न
एलेक्सा ब्लिस ने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में गलत तरीके से अपना टाइटल रिटेन किया था और उम्मीद थी कि साशा बैंक्स अपना री-मैच मांगती और स्टोरीलाइन को चैंपियनशिप जीतकर या हारकर आगे बढ़ातीं। लेकिन एक बार फिर हमें टैग टीम मैच देखने को मिला और बैली ने इसमें जीत हासिल की। WWE अब साशा और बैली के बीच में नंबर 1 कन्टेंडर का मैच करा सकता है।
Edited by Staff Editor