WWE इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में एक बार फिर अपने पुराने ढर्रे पर लौट आया है। 24 घंटे पहले ही उन्होंने बेहतरीन ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी दिया था, लेकिन इसका फॉलोअप शो रॉ इस सीजन के सबसे कमजोर एपिसोड में से एक रहा। यह दर्शाता है कि WWE चाहे तो अच्छे शो बना सकता है। लेकिन दुर्भाग्यवश अच्छे एपिसोड अब अपवाद बनते जा रहे हैं। आइए नज़र डालते हैं शो की अच्छी और बुरी बातों पर... बुरी बात #1 दोनों हारे हुए रैसलर्स को टाइटल शॉट मिलना हमें उम्मीद थी कि रॉ में कर्ट एंगल रोमन रेंस को एम्बुलेंस मैच के बाद स्ट्रोमैन पर किए गए अटैक को लेकर बातचीत करेंगे और उन्हें सजा देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। रेंस ने अपनी हरकतों को जस्टिफाई किया और पॉल हेयमन के अनुरोध पर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कन्टेंडर मैच का हिस्सा बनने का मौका मिला। समोआ जो और रोमन रेंस दोनों ने ही अपने मुकाबले हारे थे और दोनों को टाइटल शॉट मिलने का लॉजिक समझना थोड़ा मुश्किल है।