WWE Roadblock 2016: पे-पर-व्यू की अच्छी और बुरी बातें

बुरी बात
1- सैमी डेन और लॉजिक की कमी worst-sami-dane-1482120900-800

माइकल कोल ने पूरे शो में एक ही बड़ा बोच किया, लेकिन वो बहुत बड़ा बोच था। सैमी जेन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच के दौरान कोल ने जेन को सैमी डेन कह दिया। हम जानते है कि सैमी जेन कनाडा मूल के रैसलर है, साथ ही में वो डेन्मार्क के वासी जैसे लगते है। इसके साथ ही पे-पर-व्यू में लॉजिक की कमी साफ तौर पर नज़र आई। रिंग अनाउंसर ने सैमी जेन को ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने 10 मिनट तक टिकने के लिए उन्हें विजेता घोषित क्यों किया? दोनों ही स्टार पिन आउट नहीं हुए, फिर कायदे से इस मैच को ड्रॉ घोषित किया जाना चाहिए। अगर 10 मिनट में स्ट्रोमैन, सैमी जेन को हरा नहीं पाए, तो वो लूजर बन गए, ऐसी शर्त को मैच से पहले ही बताना जाना चाहिए था। क्रिस जेरिको ने मेन इवेंट में दखल दिया और उन्होंने केविन ओवंस को कोड ब्रेकर दें दिया। अगर आपकी दोस्ती अभी भी है, तो दोस्त को ही दर्द देने का क्या मतलब? एक बार फिर WWE ने ऐसा ही कुछ किया।