Ad
तीन घंटे के मिले जुले शो को अगर अच्छे से खत्म करना है, तो उसके लिए बस जेरी-को की जरूरत है। इन दोनों के बीच का तालमेल देखने लायक होता है, फिर चाहे वो रिंग के अंदर हो या फिर बैकस्टेज, इन दोनों को रौक पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। पिछले कुछ हफ्तों से हमने यह चीज देखी कि इन दोनों की दोस्ती में दरार देखने को मिली थी। सच कहे तो इन दोनों को अलग होते हुए कोई भी देखना नहीं चाहता। हम खुश है कि इनके बीच की लड़ाई खत्म हो गई है और अब हमें फिर से इनके लिए चीयर कर पाएंगे। हाल में तो हमें इन दोनों के बीच फिउड देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन हम उसका इंतजार तो कर ही सकते हैं।
Edited by Staff Editor