Ad
पिट्स्बर्ग, आप हम सबको कैसे निराश कर सकते हैं? अच्छा क्राउड़ मैच को बना सकता है या फिर बखराब कर सकता हैं। रिंग के अंदर जो भी एक्शन हुआ, उसके बारे में खराब कहना काफी मुश्किल है, लेकिन क्राउड़ ने मैच में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं ली। ज़्यादातर समय के लिए क्राउड़ शांत ही था। यहाँ तक कि साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के बीच हए आइरन मैच के दौरान भी क्राउड़ ने अच्छा रिएक्शन दिया, जब तक साशा अंत में हार नहीं गई। क्राउड़ सिर्फ एक समय ही एंटरटेन होते दिखा, जब सैमी जेन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच के दौरान वो मिक फोली के लिए चैन्ट कर रहे थे। मिस्टर मैकमैहन आप सुन रहे हैं?
Edited by Staff Editor