Ad
एक कारण कि WWE को ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइमर्स पर डिपेंड इसलिए होना पड़ता है, क्योंकि नए स्टार्स सही से आगे नहीं आ पा रहे हैं। यहाँ फिर सही समय में नए स्टार्स को बिल्ड नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में एंजो अमोरे और लाना के बीच हुए होटल रूम एंगल के बाद से रुसेव और बिग कैस सबसे ज्यादा चर्चा में थे। उन दोनों को मेन शो में रखने की जगह उन्हें प्री शो में रखा गया, जो शायद ही फैंस देखते हैं। यह बहुत ही ज्यादा दुख की बात है।
Edited by Staff Editor