Ad
उसोस का गलत तरीके से अमेरिकन एल्फा को हराना हो, या नाओमी का लगातार दो रातों में दो मैच जीतना है और या फिर वायट फैमिला का केन और रैंडी ऑर्टन को हराना हो। स्मैकडाउन अपने रोस्टर का उपयोग रॉ से अच्छा कर रहा है। यह एक मुख्य कारण भी है कि क्यों स्मैकडाउन लाइव हर हफ्ते रॉ से बेहतर साबित हो रहा है। बुकिंग और क्रिएटिव टीम यहाँ काफी सतर्क नजर आ रही है और रॉ की तरह नहीं कि गोल्डन-ट्रुथ की जोड़ी पर जीत हासिल कर रहे हो। यहाँ हर रात अच्छे टैलंट को आगे बढ़ाया जा रहा है।
Edited by Staff Editor