Ad
इससे पहले आप कहे जेम्स एल्सवर्थ एक जॉबर नहीं है और वो अब इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध है और एजे स्टाइल्स यह मैच डीन एम्ब्रोज़ की वजह से हारे। एजे स्टाइल्स को एक चैम्पियन के रूप में पूरे रोस्टर को चलाना है और वो भी बड़े विरोधियों के सामने। एल्सवर्थ के अंदर टैलंट है और उन्हें शो में जगह भी मिलनी चाहिए, लेकिन चैम्पियन के खिलाफ नहीं। देखिये कैसे मिज और जिगलर दोनों को कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है? बात यहाँ खत्म नहीं हुई, उन्हें अगले हफ्ते टाइटल शॉट मिलेगा।
Edited by Staff Editor