WWE Smackdown Live, 16 अगस्त 2016: अच्छी और बुरी बातें

ब्रैंड स्पलिट के बाद शुरुआती हफ्तों में तो रॉ एक बेहतर शो नज़र आ रहा था, लेकिन पिछले कुछ हफ्ते से स्मैकडाउन लाइव ने रॉ से बेहतर शो दिखाया है। समरस्लैम के लिए भी समेकडाउन लाइव में ज्यादा अच्छा बिल्ड अप देखने को मिला। चाहे वो राइटिंग हो, या फिर रैसलिंग, हर मोर्चे पर स्मैकडाउन लाइव ने ही बाज़ी मारी है। 16 अगस्त को हुआ शो भी इससे बिल्कुल भी अलग नहीं था और फैंस इस शो से काफी एंटरटेन हुए। आइये नज़र डालते है इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातों पर अच्छी बातें रॉ से ज्यादा उत्सुकता

youtube-cover

इस हफ्ते रॉ से ज्यादा उत्सुकता स्मैकडाउन लाइव में देखने को मिली, फिर चाहे वो डॉल्फ जिगलर का डीन एम्ब्रोज़ को सुपरकिक मारना हो, या फिर शो के अंत में जॉन सीना का एजे स्टाइल्स को कमेंटेटर्स टेबल पर एए देना हो। हर एक सुपरस्टार यहाँ कुछ साबित करने आए हुए थे। अगर किसी में उत्सुकता की कमी है, तो निश्चित ही पूरे शो का लेवल ही गिर जाता है, जैसे की हमें मंडे नाइट रॉ में देखने को मिला। 2- स्टोरीलाइन

youtube-cover

रॉ में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को छोड़कर, बाकी सारी स्टोरीलाइन से किसी को भी कोई हैरानी नहीं हुई हैं। लेकिन अगर तुलना करे स्मैकडाउन से तो, इसमें ऐसी बहुत सी चीजें है, जिसका जवाब अभी किसी को नहीं मिला हैं। फिर चाहे वो टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर हो, या फिर विमेंस चैंपियनशिप, या फिर क्या वायट फैमिली अलग होगी? क्या ब्रे, रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी में आएंगे? इन्हीं जवाबों के लिए हम हर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव से जुडते है। 3- ह्यूमर

youtube-cover

इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में सबसे ज्यादा प्रभावित हीथ स्लेटर और इवा मैरी ने किया। इन दोनों ने अपने सेगमेंट में सबको काफी एंटरटेन किया, इसका श्रेय पूरी तरह से राइटर्स को जाता है। हीथ स्लेटर का अपने बॉस को गलत नाम से बुलाना और इवा मैरी का ट्रैफिक में फसना, इन दोनों ही बातों को अच्छे से लिखा गया। अगर इस ह्यूमर की रॉ से तुलना करी जाएँ, तो रोमन रेंस कहीं भी नहीं टिकते। फैंस बस उनको बुरी तरह से पिटते देखना चाहते हैं। 4- ऑर्टन Vs लैसनर

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन ने ब्रॉक लैसनर की तरह हीथ स्लेटर को ऐसे नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें बुरी तरह से मारा और यहाँ तक की स्लेटर को सुपलेक्स सिटी की सैर भी कराई। समरस्लैम से पहले इस मैच के होने का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि लैसनर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उन्हें अच्छा अभ्यास मिल गया है, जिसे वो मैच में भी दोहराना चाहेंगे। बुरी बातें 5- एजे स्टाइल्स की कमेंट्री bad-commentary-1471405749-800 एजे स्टाइल्स WWE में इस समय सबसे अच्छे रैसलर है, लेकिन उन्हें माइक के साथ अभी थोड़ा काम करना पड़ेगा। इस हफ्ते वो जॉन सीना Vs अल्बेर्टों डैल रियो के मुक़ाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे थे और वो ऐसा करते हुए इतने बेकार लग रहे थे कि उन्हें सुनना मुश्किल हो गया। उनकी कमेंट्री का लेवल यह था कि उन्होंने JBL को जिम रॉस के कद का बना दिया। फैंस को लग सकता है कि सीना इस दुश्मनी को जीत जाएंगे, लेकिन यह जीत एजे स्टाइल्स को WWE में बहुत फायदा पहुंचा सकती है। 6- विज्ञापन

youtube-cover

जॉन सीना और अल्बेर्टों डैल रियो के बीच हुए मैच के दौरान कुछ ज्यादा ही ब्रेक देखने को मिले। जैसे ही मैच में दिलचस्पी बढ़ती, वैसे ही ब्रेक आ जाता और सबका ध्यान भटक जाता। यह बात सब जानते है कि विज्ञापन से ही WWE को सबसे ज्यादा फायदा होता है, लेकिन इससे रैसलिंग के लेवल में जरूर फर्क आता है। 7- इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप का बिल्ड अप

youtube-cover

ब्रेक के अलावा समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए मिज और अपोलो क्रूज के बीच होने वाले मैच को बिल्कुल भी बिल्ड अप नहीं किया गया और पिछले दो हफ्तों में सिर्फ एक बार ही यह दोनों आमने सामने आएं, वो भी ब्रेक के समय में। मिज भी अपने मैच से ज्यादा डीन एम्ब्रोज़ और डॉल्फ जिगलर के मैच को बिल्ड अप करने में लगे रहे। अंत में इस हफ्ते भी स्मैकडाउन लाइव रॉ से बेहतर शो साबित हुआ। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता