स्मैकडाउन का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा, डब्लू डब्लू (WWE) ने कई सारे बढ़िया मैचों को शो के लिए बुक किया था। पहला घण्टा थोड़ा बोरिंग लग रहा था लेकिन WWE ने बाद में अच्छा सुधार किया। यह शो अच्छा था लेकिन इसे रॉ के बराबर नहीं कहा जा सकता है। WWE ने ब्लू ब्रांड में कुछ ऐसी चीज़ें थी जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी होगी। WWE के इस अच्छे शो में कुछ जगह बड़ी गलतियां भी थी जिनपर हम गौर करने वाले हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।#1 अच्छी बात: एक ड्रीम मैच का एलान हो गया#TheQueen @MsCharlotteWWE has challenged @trishstratuscom to a MATCH at #SummerSlam! What do you say, Trish? #SDLive pic.twitter.com/e5jM8XTuuZ— WWE (@WWE) July 31, 2019ट्रिश स्ट्रेटस अपने फुल-टाइम WWE करियर के दौरान काफी ज्यादा प्रसिद्ध थी। आज उनकी तुलना शार्लेट फ्लेयर से की जा सकती हैं। अगर कुछ महीनों पहले किसी से भी शार्लेट के लिए ड्रीम मैच के बारे में पूछा जाता तो बहुत से लोग उनका मैच स्ट्रेटस के खिलाफ देखना पसंद करते।ये भी पढ़ें:- SmackDown के धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएंपिछले कुछ समय में ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी की रिपोर्ट्स सामने आ रही थी और फिर WWE ने भी स्मैकडाउन में उन्हें बुलाने का निर्णय लिया। स्मैकडाउन में शार्लेट ने उन्हें समरस्लैम में मैच के लिए चैलेंज किया और ट्रिश ने चैलेंज को स्वीकार कर लिया। यह शो की अच्छी बातों में से एक है।#1 बुरी बात: एक एडवर्टाइज मैच रद्द हो गयाNew Day vs Elias & Drew McIntyre has been cancelled It will now be The OC vs New Day in a Champions vs Champions Match pic.twitter.com/7VMuyWLVGT— WWE All Results Page (@wweallresultsp) July 30, 2019WWE ने कुछ समय पहले न्यू डे vs ओरिजनल क्लब के बीच टैग टीम मैच बुक किया था। फैंस इस मैच के लिए काफी ज्यादा रुचि दिखा रहे थे लेकिन WWE ने अंतिम समय में अपने प्लान्स बदल दिए।इसके बाद कोफी किंग्सटन और एजे स्टाइल्स के बीच मैच हुआ था। यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया था, कि इसे अच्छी बातों की सूची में डाला जा सकता था। लेकिन WWE ने एडवर्टाइज किये गए मैच को नहीं करवाया, यह एक बुरी बात रही।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं