WWE Smackdown, 10 अगस्त 2016: अच्छी और बुरी बातें

आखिरकार दो हफ्तों तक पिछड़ने के बाद स्मैकडाउन लाइव ने रॉ से बेहतर शो प्रोड्यूस किया और ऐसा करके सबको चौंकाया। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में बुरे से ज्यादा अच्छे पल थे और समरस्लैम को देखते हुए अच्छा बिल्ड अप भी देखने को मिला। आइये नज़र डालते है इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बातें 1- इवा मैरी की ड्रैस

youtube-cover

पिछले दो हफ्तों से बैकी लिंच का मैच इवा मैरी के खिलाफ नहीं हो पा रहा हैं और हर बार इवा मैरी ने ही निराश किया है। हर हफ्ते ना लड़ने के लिए वो नया बहाना लेकर आ रही है। पिछले हफते उन्होंने खुद को चोटिल दिखाया , तो इस हफ्ते उनकी ड्रैस में कुछ गड़बड़ी हो गई। इसके बाद वो बिना लड़े रिंग से चली गई और उसके बाद हमें मैच देखने को मिला एलेक्सा ब्लिस और बैकी लिंच के बीच मैच देखने मिला। यह मैच अच्छा चल रहा था, तभी इवा मैरी ने बाहर आकर बैकी का ध्यान भटकाया और उसकी फायदा ब्लिस ने उठाया और बैकी को पिन करकर मैच अपने नाम किया। निश्चित ही इस समय स्मैकडाउन में सबसे बेकर रैसलर हैं और फैंस उन्हें रिंग में पिटते देखना चाहेंगे। 2- अमेरिकन एल्फा

youtube-cover

उसोज के एक्शन से बाहर होने के कारण स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम डिवीजन को लीड कर रहे है अमेरिकन एल्फा और वो अपना काम काफी अच्छे से भी कर रहे हैं, उनका रिंग में प्रदर्शन शानदार रहा है। अमेरिकन एल्फा को रिंग में हमेशा देखना काफी रोचक होता हैं। उन्होंने रिंग में लोकल रैसलर्स को काफी जल्द हरा दिया, उसके बाद पूरा टैग टीम डिवीजन रिंग के पास गए और सबमे लड़ाई शुरू हो गई। अंत में अमेरिकन एल्फा रिंग में खड़े रहे। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो निश्चित ही वो स्मैकडाउन लाइव के पहले टैग टीम चैम्पियन बनेंगे। 3- एलेक्सा ब्लिस

youtube-cover

इवा मैरी के ड्रैस के ड्रामे के कारण एलेक्सा ब्लिस को अपना रिंग में बैकी लिंच के खिलाफ डैब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने शानदार शुरुआत भी की और बैकी को पिन करकर हराया, इससे ज्यादा उनमे काफी काबिलियत भी दिखती है। एलेक्सा का साइज़ उनके खिलाफ जा सकता है, लेकिन निश्चित ही वो आगे जरूर जाएंगी। 4- एम्ब्रोज़ और जिगलर

youtube-cover

कई रैसलिंग पंडितों ने डॉल्फ जिगलर को डीन एम्ब्रोज़ की चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटटेंडर बनाके WWE ने गलत किया। पिछले हफ्ते एक शानदार प्रोमो और फिर ब्रे वायट के खिलाफ मिली जीत के बावजूद भी उन्हें एम्ब्रोज़ के साथ टीम अप करना पड़ा, जिनको उन्होंने गलती से सुपरकिक कर दिया था। इन दोनों को मैच जीतने में कामयाबी मिली, लेकिन जिगलर की खुशी का अंत एम्ब्रोज़ ने डर्टी डीड्स देकर किया । इससे अब समरस्लैम में होने वाले मैच को और मजबूती मिली। 5- दो घंटे का शो 025_sd_08092016ej_0535-d4556b0b9b01647d5b3967de31cb4fdd-1470823239-800 हम सबको रैसलिंग पसंद हैं, लेकिन ज्यादा रैसलिंग से भी हम बोर हो जाते हैं। 3 घंटे के रॉ के बाद अगली सुभा हम स्मैकडाउन लाइव का 2 घंटे का शो देखते हैं, जोकि सही है। छोटा, अच्छे मैच और सेगमेंट्स से मिलकर बना दो घंटे का शो बिल्कुल अच्छा है। 6- हीथ स्लेटर

youtube-cover
youtube-cover

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे हॉट फ्री एजेंट हीथ स्लेटर का कॉमिक टाइमिंग रोमन रेंस से अच्छी हैं, खासकर जो रेंस ने रुसेव और लाना के साथ कई था। स्लेटर अब थोड़ा परेशान हो चुके है और उन्होंने गुस्से में कहा कि वो जा रहे है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इसे कैसे आगे बढ़ाया जाता है। बुरी बातें 7- इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप का बिल्ड अप the-miz-apollo-crews-summerslam-1470823327-800 पिछले हफ्ते अपोलॉ क्रूज इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने थे। इस मैच को समरस्लैम के लिए कैसे बिल्ड किया गया? अपोलो क्रूज शो में मौजूद नहीं थे और द मिज अपनी पत्नी मरिसे से साथ टेबल पर बिजी थे और उसके बाद वो स्कूबी- डू के साथ फनी सेगमेंट में आ गए थे। रही बात चैंपियनशिप की तो, इसमें किसी की भी दिलचस्पी नहीं हैं। 8- नटालाया और कैरमैला का मैच

youtube-cover

कैरमैला का स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू हो ही गया, खासकर पिछले हफ्ते की पिटाई के बाद। कैरमैला एक ऐसी रैसलर है, जिन्हें निश्चित ही NXT से काफी जल्दी बुला लिया गया। नटालिया विलन के तौर पर काफी बेकार लग रही है, इससे अच्छी तो वो बेबीफेस के तौर पर थी। यह मैच बिल्कुल भी बेकर नहीं था, लेकिन इसमें कुछ ज्यादा अच भी नहीं था। क्या कैरमैला दूसरी डैना ब्रुक बनेंगी? ऐसा नहीं होना चाहिए। 9- जेबीएल की कमेंट्री jbl-1470807115-800 यह काफी हैरान करने वाला है कि मौरो रैनैलो जिस कमेंट्री टीम में हो, उसको सुनना सबके लिए भारी हो जाए, लेकिन जेबीएल की कमेंट्री का लेवल काफी नीचे आया है। निश्चित ही जेबीएल को कोरी ग्रेवेस से जलद ही कुछ सीखना चाहिए। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now