Ad
Ad
कई रैसलिंग पंडितों ने डॉल्फ जिगलर को डीन एम्ब्रोज़ की चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटटेंडर बनाके WWE ने गलत किया। पिछले हफ्ते एक शानदार प्रोमो और फिर ब्रे वायट के खिलाफ मिली जीत के बावजूद भी उन्हें एम्ब्रोज़ के साथ टीम अप करना पड़ा, जिनको उन्होंने गलती से सुपरकिक कर दिया था। इन दोनों को मैच जीतने में कामयाबी मिली, लेकिन जिगलर की खुशी का अंत एम्ब्रोज़ ने डर्टी डीड्स देकर किया । इससे अब समरस्लैम में होने वाले मैच को और मजबूती मिली।
Edited by Staff Editor