AEW के पहले पे-पर-व्यू इवेंट ने सबका ध्यान अपनी और खींचा है। उनके पहले ही शो ने प्रो-रैसलिंग के आगामाी शो के लिए एक अलग स्तर बना दिया है। ऐसे में सबको उम्मीद थी कि WWE भी अब रॉ और स्मैकडाउन के जरिये जवाब देगा, लेकिन रॉ के शो में ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिला था जबकि स्मैकडाउन ने एक बार फिर से फैंस को एक रोमांचक शो देखने मिला, तो आइये जानते है इस बार के शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातों के बारें में: इलायस का अपने करियर में पहली बार चैंपियनशिप जीतना We've got ourselves a NEW #247Champion! @IAmEliasWWE #SDLive pic.twitter.com/FYDgwi8Iw1— WWE (@WWE) May 29, 2019इलायस WWE के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें दुनिया में हर जगह फैंस का रिएक्शन मिलता है। इसके बाद भी अभी तक WWE ने उन्हें किसी भी तरह का कोई भी पुश नहीं दिया है। उनके सैगमेंट फैंस को पसंद आते हैं, इसके बाद भी उन्हें अभी तक सिर्फ मिड कार्ड में ही अपना जलवा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने सिर्फ अपनी प्रोमो स्किल्स ही नहीं बल्कि इन रिंग एक्शन से भी फैंस का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है।हालांकि आज के शो में उन्होंने अपने करियर में पहली कोई चैंपियनशिप अपने नाम की है। ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: रिकॉर्ड चैंपियन रहे लैजेंड ने WWE छोड़ने का कारण बतायाशो में उन्होने आर-ट्रूथ को हराकर पहली बार 24/7 चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था, लेकिन शो के अंत में आर-ट्रुथ ने एक बार फिर से टाइटल को अपने नाम कर लिया है। इससे साफ है कि WWE एक बार फिर से उन्हें एक बड़ा पुश देने का प्लान कर रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE उन्हें किस तरह से बुक करता हैWWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं