अच्छी बात/बुरी बात: मैच का रद्द होना और उसकी जगह बैकस्टेज सैगमेंट
कई फैंस इस हफ्ते लेसी इवांस और साशा बैंक्स के मुकाबले का इंतजार कर रहे थे लेकिन आखिर में यह मुकाबला रद्द हो गया। इसके बाद बेली ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी दोस्त साशा एक एलबम की रिकॉर्डिंग में व्यस्त है।
इसके बाद फैंस को बैकस्टेज बेली और लेसी इवांस के बीच जबरदस्त मारपीट देखने को मिली। वैसे तो यह सैगमेंट काफी अच्छा था लेकिन फैंस इसकी जगह मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। अब यह आपको तय करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
Edited by PANKAJ