WWE में इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा। मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले हुए स्मैकडाउन के इस एपिसोड में फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें कुछ धमाकेदार चीजें देखने को मिलेंगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Money in the Bank 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंरॉ के बाद स्मैकडाउन के शो की शुरूआत भी रोमन रेंस ने की लेकिन उनके स्मैकडाउन में रहने का बावजूद इस हफ्ते का शो कुछ खास नहीं रहा। शो में केविन ओवेंस और कोफी किंग्सटन के बीच जरूर लड़ाई देखने को मिली लेकिन यह शो को हिट करने के लिए काफी नहीं था।ये भी पढ़ें: 4 बड़ी गलतियां जो WWE को Money in the Bank 2019 में बिल्कुल नहीं करनी चाहिएहालांकि हम यह नहीं कहेंगे की शो में सबकुछ खराब था। शो में कई चीजें ऐसी थी जो अच्छी थी जिसने इस शो को बुरी तरह से फ्लॉप होने से बचा लिया। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और कुछ बातों पर।अच्छी बात: रिकोशे का जबरदस्त हाई फ्लाई मूवIt's a WILD @KingRicochet! #SDLive pic.twitter.com/Yz1yBlSpTO— WWE (@WWE) May 15, 2019स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो में रैंडी ऑर्टन बनाम फिन बैलर बनाम अली बनाम एड्राडे के बीच फेटल 4 वे मैच बुक किया गया। यह मुकाबला वैसे तो काफी शानदार हुआ लेकिन इस मुकाबले की सबसे अच्छी बात रिकोशे का दखल था।इस मुकाबले में जैसे ही एंड्राडे ने जीत हासिल की वैसे ही रिकोशे ही ने रिंग में दखल दिया। रिकोशे ने रिंग रोप से सीधा लैडर पर छलांग लगा दी। उनकी जंप को देखकर ऐसा लगा जैसे किसी बिल्ली ने छलांग लगाई हो। ऊपर आप ट्वीट में रिकोशे की छलांग को देख सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।