WWE स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो का शानदार समापन हो चुका है। इस हफ्ते के शो को देखने के हम कह सकते हैं कंपनी स्मैकडाउन के शो को लेकर रॉ की तरह ही गंभीर है। अक्सर ये बातें सामने आती हैं कि कंपनी स्मैकडाउन के मुकाबले मंडे नाइट रॉ पर ज्यादा ध्यान देती है।लेकिन इस हफ्ते के स्मैकडाउन के एपिसोड को देखने के बाद कई फैंस की यह शिकायत खत्म हो गई होगी। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो में कई शानदार चीजें थी तो कई बुरी चीजें भी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: RKOJust when you think you have #TheViper cornered, he strikes back. @RandyOrton defeats @MustafaAliWWE on #SDLive. pic.twitter.com/ZwU2Lpb9qs— WWE (@WWE) February 6, 2019स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को रैंडी ऑर्टन बनाम मुस्तफा अली के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की सबसे खास बात रैंडी ऑर्टन का RKO रहा। आप ऊपर दिए वीडियो में देख सकते हैं कि रैंडी ऑर्टन ने किस तरह से शानदार RKO देकर इस मुकाबले में जीत हासिल की।मुस्तफा अली की भले ही इस मुकाबले में हार हुई हो लेकिन वह धीरे-धीरे रिंग में काफी सुधार कर रहे हैं। आने वाले समय में फैंस उन्हें बड़े सुपरस्टार के रूप में जरूर देख सकते हैं।Get WrestleMania 35 News in Hindi here