WWE स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो का शानदार समापन हो चुका है। इस हफ्ते के शो को देखने के हम कह सकते हैं कंपनी स्मैकडाउन के शो को लेकर रॉ की तरह ही गंभीर है। अक्सर ये बातें सामने आती हैं कि कंपनी स्मैकडाउन के मुकाबले मंडे नाइट रॉ पर ज्यादा ध्यान देती है।
लेकिन इस हफ्ते के स्मैकडाउन के एपिसोड को देखने के बाद कई फैंस की यह शिकायत खत्म हो गई होगी। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो में कई शानदार चीजें थी तो कई बुरी चीजें भी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: RKO
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को रैंडी ऑर्टन बनाम मुस्तफा अली के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की सबसे खास बात रैंडी ऑर्टन का RKO रहा। आप ऊपर दिए वीडियो में देख सकते हैं कि रैंडी ऑर्टन ने किस तरह से शानदार RKO देकर इस मुकाबले में जीत हासिल की।
मुस्तफा अली की भले ही इस मुकाबले में हार हुई हो लेकिन वह धीरे-धीरे रिंग में काफी सुधार कर रहे हैं। आने वाले समय में फैंस उन्हें बड़े सुपरस्टार के रूप में जरूर देख सकते हैं।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here
बुरी बात: यूएस चैंपियन का शो से गायब होना
WWE अक्सर ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देता है जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के शो में आर-ट्रुथ ने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी और इस चीज को फैंस ने भी काफी पसंद किया।
लेकिन स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में ऑर-ट्रुथ शो से गायब थे। यहां पर सवाल ये उठता है कि अगर ऑर-ट्रुथ को टीवी से गायब ही होना था तो पिछले हफ्ते उन्हें चैंपियन बनाने का क्या कारण था।
अच्छी बात: डेनियल ब्रायन का कैरेक्टर
डेनियल ब्रायन वर्तमान में जिस कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं वह काफी शानदार है। फैंस उनके प्रोमो के दौरान काफी एन्जॉय करते हैं। स्मकैडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में डेनियल ब्रायन एक बार फिर शानदार प्रोमो देते नज़र आए।
इसके अलावा एरिव रोवन का भी डेनियल ब्रायन के साथ नज़र आना काफी शानदार था। इस बीच एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि डेनियल ब्रायन एलिमिनेशन चैंबर में जीत हासिल करने जा रहे हैं।
बुरी बात: रूसेव और नाकामुरा का टीम अप
ईमानदारी से कहें तो यह बिल्कुल समझ से परे हैं कि WWE ने रूसेव और नाकामुरा को टीमअप क्यों किया। रूसेव और नाकामुरा की दुश्मनी को अभी ज्यादा वक्त भी नहीं बीता था और कंपनी ने दोनों सुपरस्टार्स को टीम अप कर दिया।
हमारे ख्याल से यह शो की सबसे बुरी बातों में से एक थी। नाकामुरा और रूसेव को टीमअप करना कंपनी के सबसे खराब फैसलों में से एक है।
अच्छी बात: एजे स्टाइल्स की वापसी
हाल ही में एजे स्टाइल्स के WWE के लाइव इवेंट से गायब रहने के बाद इस बात की अफवाहे चलनी शुरू हो गईं थी कि एजे स्टाइल्स चोटिल हैं लेकिन स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में एजे स्टाइल्स रिंग में एक्शन में नज़र आए।
मेन इवेंट में जैफ हार्डी बनाम डेनियल ब्रायन के बीच हुए मुकाबले में एजे स्टाइल्स ने दखल देते हुए रैंडी ऑर्टन, समोआ जो, जैफ हार्डी पर अटैक किया। आपको बता दें कि जैफ हार्डी बनाम डेनियल ब्रायन के मुकाबले में रैंडी ऑर्टन और समोआ जो ने दखल दिया था।
अच्छी बात/बुरी बातें: सस्पेंशन के बावजूद बैकी लिंच की वापसी
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकी लिंच ने चौंकाने वाली वापसी की। इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में स्टेफनी मैकमैहन ने बैकी लिंच को सस्पेंड कर दिया था, बावजूद इसके बैकी लिंच इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में नज़र आईं और उन्होंने ट्रिपल एच को थप्पड़ जड़ा।
अब यह आपको तय करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार