#2 अच्छा: केविन ओवेंस न्यू डे के खिलाफ हील बन गए
Ad
Ad
केविन ओवेंस जब पिछले हफ्ते बेबीफेस बने तो किसी को अच्छा नहीं लगा था। वो सैगमेंट भले ही काफी एंटरटेनिंग था, लेकिन सभी केविन ओवेंस को एक हील की तरह ही देखना चाहते थे जिसकी वजह से जब वो इस हफ्ते हील बने तो फैंस को काफी मज़ा आया।
ये एक ऐसे रैसलर हैं जिनमें काफी एंटरटेनमेंट करने का माद्दा है और बेबीफेस या हील ये दोनों ही तरीकों में काफी अच्छा काम कर सकते हैं। केविन इस समय डैनियल ब्रायन की जगह पर काम कर रहे हैं, और एक हील के तौर पर ना सिर्फ उन्होंने इस लड़ाई को फायदा पहुँचाया है, बल्कि रैसलर्स के बीच ये लड़ाई काफी नई है।
हमें इस कहानी की वजह से काफी अच्छा मैच मनी इन द बैंक में देखने को मिलेगा और ये बात तय है कि इसकी वजह से सबको फायदा ही होगा।
Edited by Ankit