#2 बुरा: आइकॉनिक्स फिर से हार गईं
साशा बैंक्स वाली कहानी की वजह से पहले ही कंपनी को काफी बुरे मोमेंट्स मिल रहे हैं और उसके बाद जब नए टैग टीम चैंपियंस लगातार मैच हारते जाएं तो ये ना सिर्फ चैंपियनशिप बल्कि उनके करियर्स के लिए बुरा है। रॉ के बाद स्मैकडाउन में भी रैसलर्स हार गए, और ये बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। अगर आपको किसी को चैंपियन बनाकर उन्हें सिर्फ मैच ही हारने देना था, तो फिर चैंपियनशिप जीतने का मौका ही क्यों दिया।
#3 अच्छा: एंड्राडे बनाम फिन बैलर
अंद्रादे और फिन बैलर ने रॉ के बाद स्मैकडाउन में भी अपने काम से सबका मनोरंजन किया। ये बात तो तय है कि आगे चलकर दोनों इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे, और इस दौरान भी ज़बरदस्त एक्शन करेंगे। इन दोनों में हुनर है और स्मैकडाउन में आना दोनों के लिए अच्छा ही साबित होगा।
Edited by Ankit