#3 बुरा: जिंदर महल बनाम चैड गेबल
जिंदर महल बनाम चैड गेबल इस हफ्ते होने वाला था लेकिन तभी लार्स सुलिवन ने आकर ना सिर्फ सिंह ब्रदर्स की पिटाई की बल्कि इनके बीच मैच नहीं होने दिया। ये एक बुरी बात है क्योंकि जहाँ रॉबर्ट रूड ने रिकोशे पर जीत दर्ज की, चैड और जिंदर को एक अच्छे मैच का मौका मिलना चाहिए था। चैड अब एक बेबीफेस रहेंगे, जबकि जिंदर अपने पिछले रन की तरह ही एक हील रह सकते हैं। ये कहानी अच्छी रहेगी, और इसको मौका मिलना चाहिए।
#4 अच्छा/बुरा: एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे एक साथ एक टैग टीम के तौर पर अच्छे थे, लेकिन उसमें दोनों को अपने हुनर को सही से दिखाने का मौका नहीं मिल रहा था। इस समय ऐसी स्थिति है कि रिकोशे रॉ तो एलिस्टर स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और अगर उन्हें सही मौके मिलें तो काफी फायदा होगा। पर क्या एलिस्टर को रिकोशे से अलग करना टैग टीम डिवीज़न के लिए अच्छा था?