WWE के मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के बाद अब बारी स्मैकडाउन लाइव की थी। रॉ के एपिसोड के शानदार ना होने के कारण फैंस को स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड से काफी उम्मीदे थी और शायद स्मैकडाउन का शो फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा।स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो में मनी इन द बैंक लैडर मेंस और विमेंस मुकाबले के लिए सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हुआ। इसके अलावा रोमन रेंस और इलायस के बीच भी दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने के मिली। शो की शुरूआत में केविन ओवेंस का शानदार सैगमेंट देखने को मिला।इस दौरान कोफी किंग्सटन ने केविन ओवेंस पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा। वहीं शो में हार्डी बॉयज ने अपना टैग टीम टाइटल छोड़कर सभी को हैरान कर दिया। हार्डी बॉयज ने बताया की जैफ हार्डी को चोट के चलते सर्जरी करानी पड़ेगी ऐसे में वह अपना टाइटल छोड़ रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो स्मकैडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम स्मैकडाउन के शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: बेली की एक बार फिर शानदार परफॉर्मेंसWhen @itsBayleyWWE gets the mean streak going...WATCH OUT! #SDLive pic.twitter.com/zJ9MVzjCDk— WWE Universe (@WWEUniverse) May 1, 2019स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को बैकी लिंच बनाम बेली के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में बेली की भले ही हार हुई लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी फैंस का दिल जीत लिया।बेली लगातार हफ्तों से शानदार परफॉर्मेंस देती आ रही हैं। आने वाले समय में हम उम्मीद करते हैं कि बेली को बिग पुश मिलेगा और बड़े टाइटल मुकाबलों में शामिल होंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं