बुरी बात: सोन्या डेविल ने मैंडी रोज के लिए बड़ी ही आसानी से जगह छोड़ दी
Ad
Ad
शेन मैकमैहन ने इस हफ्ते एक शर्त रखी जिसमें यह कहा, कि या तो मैंडी रोज या फिर सोन्या डेविल मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले का हिस्सा होंगी। यह बिल्कुल साफ था कि इसमें मैंडी रोज को ही मौका मिलने वाला था।
लेकिन जिस तरह से उनकी एंट्री हुई वह काफी हैरान करने वाला था। सोन्या डेविल ने बड़ी ही आसानी से ही मैंडी रोज को मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में जाने की इजाजत दे दी। हमारे ख्याल से सोन्या डेविल का इतनी आसानी से मैंडी रोज को लैडर मुकाबले में जगह देना अच्छी बात नहीं थी।
Edited by Ankit