अच्छी बात/बुरी बात: रोमन रेंस बनाम बी टीम
Ad
Ad
स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस का मुकाबला बी टीम के साथ बुक किया गया। इस मुकाबले में इलायस को स्पेशल गेस्ट रेफरी बनाया गया था। उम्मीद के मुताबिक रोमन रेंस ने इस मुकाबले में जीत हासिल की।
हालांकि मुकाबले के दौरान रोमन रेंस ने इलायस पर भी अटैक किया। इससे साफ है कि आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को रोमन रेंस बनाम इलायस के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। अब ये आपको तय करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
Edited by Ankit