स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड इंग्लैंड के मैनचैस्टर शहर से लाइव था। लंबे समय के बाद स्मैकडाउन का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। शो पर बहुत सी अच्छी बातें थी तो कई बुरी बातें भी। कुछ मिलाकर यह स्मैकडाउन का एक बेहतर शो था, जहां हमें बहुत सारी चीजें देखने को मिली। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए स्मैकडाउन के शो की कुछ और कुछ बुरी बातें लेकर आए है, तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते है इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: नया WWE चैंपियन
पिछले कई हफ्तों से हम कहते आ रहे हैं कि सर्वाइवर सीरीज़ के लिए ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होना चाहिए, और ऐसा हम क्यों कह रहे थे यह तो सब आप जानते हैं। एजे स्टाइल्स के सामने जिंदर महल कहीं भी नहीं टिकते हैं। स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला हुआ।
लंबे समय से WWE चैंपियन जिंदर महल ने आखिरकार अपना गंवा दिया। एजे स्टाइल्स, जिंदर महल को हराकर दूसरी बार WWE चैंपियन बने हैं। अब एजे स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज़ पर ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड में नज़र आएंगे।
बुरी बात: लैसनर का अगला शिकार एजे स्टाइल्स?
सर्वाइवर सीरीज़ पर एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच नॉन टाइटल मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है, लेकिन इसके अलावा एक बात ध्यान देने वाली यह है कि हाल ही के मैचों में लैसनर ने एकतरफा जीत हासिल की है।
इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स WWE के सबसे बेस्ट परफॉर्मर हैं, लेकिन इसका मतबल यह नहीं है कि वह यहां भी जीतने वाले हैं। खैर यह तो समय ही बताएगा कि इस मैच का नतीजा क्या होगा? लेकिन क्या ऐसा तो नहीं कि एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर का अगला शिकार बनने वाले हों?
अच्छी बात: शानदार क्राउड
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड इंग्लैंड के मैनचैस्टर शहर से लाइव था, जहां पर शानदार क्राउड देखने को मिला। रॉ की अपेक्षा स्मैकडाउन पर शानदार क्राउड था।
स्मैकडाउन कमिश्नर शेन मैकमैहन जब रिंग में आए तो क्राउड ज्यादा उत्साहित लग रहा था। फिलहाल स्मैकडाउन को पिछले कुछ समय से जिस बूस्टअप की जरुरत थी, वह उसे मिल गया है।
बुरी बात: बेकार शर्त
सर्वाइवर सीरीज़ के लिए रैंडी ऑर्टन पहले ही क्वालिफाई हो चुके हैं, ऐसे में रुसेव के साथ उनकी फिउड का कोई तुक नहीं बनता है। स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर रैंडी ऑर्टन और रुसेव के बीच फिउड हुई, लेकिन वास्तव में यह फिउड समय व्यर्थ करने जैसी थी।
अगर यह मैच एक एलिमनेशन मैच होता तो शायद यह बेहतर होता, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। हमारे ख्याल यह मैच स्मैकडाउन के इस एपिसोड की सबसे बुरी बातों में से एक था।
अच्छी बात: कार्मेला का धोखा
पिछले काफी समय से जेम्स एल्सवर्थ और कार्मेला के बीच चली आ रही स्टोरीलाइन अब खत्म होने की कगार पर है। आपको बता दें कि स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर बैकी लिंच और जेम्स के बीच मैच एक इंटरजेंडर मैच हुआ। मैच से दौरान एल्सवर्थ, बैकी पर लगातार टिप्पणी कर रहे थे।
बैकी से हराने के बाद कार्मेला रिंग में आकर जेम्स एल्सवर्थ को किक मार देती हैं। फिलहाल अब इस स्टोरीलाइन को बदलने की जरुरत है और इसमें कुछ नए कैरेक्टर शामिल करने की जरुरत है।
बुरी बात: जे
उसोज की चोट
सभी फैंस इस बात से उत्साहित है कि द उसोज और द बार के बीच सर्वाइवर सीरीज़ पर एक शानदार मैच होने वाला है, लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर मैच के दौरान जे उसोज को चोट लग गई है।
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि जे उसोज को लगी यह चोट रियल है या फिर स्टोरीलाइन का हिस्सा। लेकिन इस चोट ने जे उसोज को मैच से बाहर कर दिया।
अच्छी बात/ बुरी बात: इंटर जेंडर मैच
स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड में बैकी लिंच और जेम्स एल्सवर्थ के बीच इंटर जेंडर मैच हुआ। वैसे तो यह मैच काफी शानदार था, लेकिन इसका निर्णय आपको लेना कि यह आपके लिए अच्छी बात के रुप में था या फिर बुरी बात के रुप में। तो यह थी इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार