स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड इंग्लैंड के मैनचैस्टर शहर से लाइव था। लंबे समय के बाद स्मैकडाउन का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। शो पर बहुत सी अच्छी बातें थी तो कई बुरी बातें भी। कुछ मिलाकर यह स्मैकडाउन का एक बेहतर शो था, जहां हमें बहुत सारी चीजें देखने को मिली। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए स्मैकडाउन के शो की कुछ और कुछ बुरी बातें लेकर आए है, तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते है इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात: नया WWE चैंपियन पिछले कई हफ्तों से हम कहते आ रहे हैं कि सर्वाइवर सीरीज़ के लिए ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होना चाहिए, और ऐसा हम क्यों कह रहे थे यह तो सब आप जानते हैं। एजे स्टाइल्स के सामने जिंदर महल कहीं भी नहीं टिकते हैं। स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला हुआ। Simply #Phenomenal. #PhenomenalForearm #SDLive #WWETitle @AJStylesOrg @JinderMahal @SinghBrosWWE pic.twitter.com/pVWmcDp7Rh — WWE (@WWE) November 8, 2017 लंबे समय से WWE चैंपियन जिंदर महल ने आखिरकार अपना गंवा दिया। एजे स्टाइल्स, जिंदर महल को हराकर दूसरी बार WWE चैंपियन बने हैं। अब एजे स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज़ पर ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड में नज़र आएंगे।