अच्छी बात: कार्मेला का धोखा
पिछले काफी समय से जेम्स एल्सवर्थ और कार्मेला के बीच चली आ रही स्टोरीलाइन अब खत्म होने की कगार पर है। आपको बता दें कि स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर बैकी लिंच और जेम्स के बीच मैच एक इंटरजेंडर मैच हुआ। मैच से दौरान एल्सवर्थ, बैकी पर लगातार टिप्पणी कर रहे थे।
बैकी से हराने के बाद कार्मेला रिंग में आकर जेम्स एल्सवर्थ को किक मार देती हैं। फिलहाल अब इस स्टोरीलाइन को बदलने की जरुरत है और इसमें कुछ नए कैरेक्टर शामिल करने की जरुरत है।
Edited by Staff Editor