बुरी बात: जे
उसोज की चोट
सभी फैंस इस बात से उत्साहित है कि द उसोज और द बार के बीच सर्वाइवर सीरीज़ पर एक शानदार मैच होने वाला है, लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर मैच के दौरान जे उसोज को चोट लग गई है।
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि जे उसोज को लगी यह चोट रियल है या फिर स्टोरीलाइन का हिस्सा। लेकिन इस चोट ने जे उसोज को मैच से बाहर कर दिया।
Edited by Staff Editor