#3 अच्छी बात: शार्लेट फ्लेयर की जीत
बिना किसी स्टोरीलाइन या दुश्मनी के मैच देखने मे मजा नहीं आता है लेकिन शार्लेट फ्लेयर और एम्बर मून का बिना स्टोरीलाइन वाला मैच जबरदस्त था। दोनों ने अपनी स्किल्स और रेसलिंग स्टाइल का जबरदस्त प्रदर्शन किया।
शार्लेट ने उस सुपरस्टार को हराया है जिसने समरस्लैम में बेली को चैलेंज किया था। इससे WWE दर्शाना चाहता है कि हमें फ्लेयर फिर किसी टाइटल फ़्यूड में दिखाई देने वाली है।
#3 बुरी बात: इलायस को 24/7 टाइटल पिक्चर से बाहर होना
इलायस बिना किसी शक हर एक फैन का जबरदस्त मनोरंजन करते हैं कुछ समय पहले उन्हें 24/7 टाइटल पिक्चर में डाला गया था जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे। इलायस को 24/7 टाइटल स्टोरीलाइन से दूर करना खराब बात रही, उन्हें एक मैच में छोटी कॉमेडी के लिए बुक किया गया।
आर ट्रुथ और ड्रेक मेवरिक हमेशा ही शो को खास बनाने में मदद करते हैं और इलायस भी इस सूची में शामिल हो सकते थे। WWE ने एक बड़ा मौका गंवा दिया, कंपनी यहां 24/7 टाइटल का एक जबरदस्त सैगमेंट बुक कर सकता था।
ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन की जीत और ओवेंस के साथ हुई नाइंसाफी के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं