WWE SmackDown, 2 जुलाई 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

ओवेंस ने बनाया डॉल्फ को अपना शिकार
ओवेंस ने बनाया डॉल्फ को अपना शिकार

#2 अच्छी बात: क्रूज और एंड्राडे का आखिरकार मैच हुआ

इंडिपेंडेंट रैसलिंग में हमेशा से ही अच्छे मैच होते हैं लेकिन WWE के पास दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर्स हैं। अपोलो क्रूज हर एक वह चीज़ हर सकते हैं जो एक हाई फ्लाइंग सुपरस्टार और एक ताकतवर सुपरस्टार कर सकता है।

एंड्राडे के साथ मैच करके उन्होंने खुद को साबित कर दिया है कि उन्हें ज्यादा टीवी टेपिंग्स में ज्यादा समय मिलना चाहिए। दोनों ने ही आज काफी अच्छा काम किया और अपने मैच से स्मैकडाउन के एपिसोड में छाप छोड़ दी।


#2 बुरी बात: शैल्टन बैंजामिन

स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान बैकस्टेज शैल्टन बैंजामिन से पूछा गया कि एक्सट्रीम रूल्स में उनके हिसाब से WWE चैंपियनशिप मैच कौन जीतेगा। इस दौरान उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया और सिर्फ हस्ते हुए पलके झपकते रहे।

WWE की ओर से यह सैगमेंट काफी ज्यादा अजीब था। बैंजामिन बहुत ही टैलेंटेड सुपरस्टार है लेकिन उन्हें टीवी पर आने का पूरा मौका नहीं मिल रहा है। आज उन्हें दिखाया तो गया लेकिन एक ऐसे सैगमेंट में जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के 3 सफल और 2 असफल टैग टीम पार्टनर