#2 बुरा: शो के दौरान लॉजिक न होना
शो में बिग इ का सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ था। कोफी के साथ रैंडी के चल रहे हाई-प्रोफाइल फ्यूड के दौरान बिग इ से एक सीरियस लुक की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वो इस मैच में भी बेहद फनी आउटफिट में रिंग में नजर आए। उनके इस आउटफिट की वजह से फैंस भी इस मैच को लेकर ज्यादा सीरियस नही हो सके। WWE रैंडी और कोफी के फ्यूड को काफी बड़ा करना चाहता है, ऐसे में इस तरह से की गलती की वजह से फैंस का ध्यान इस फ्यूड से हट सकता है।
#3 अच्छा: चैड गेबल का जीत हासिल करना
WWE के मेन रोस्टर में बेहद कम ऐसे स्टार है जो किसी के भी साथ एक यादगार मैच सकते है। इसमें चैड गेबल भी हैं। किंग ऑफ़ रिंग टूर्नामेंट में गेबल का सामना शैल्टन बैंजामिन से हुआ था। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल कर के खुद को एक बार फिर से मिड कार्ड में शामिल कर लिया है। WWE अगर गेबल को बेहतर तरह से यूज़ करती है तो वह मिड कार्ड के सबसे बड़े स्टार के रूप में आगे आ सकते हैं।