यह सुपरस्टार शेक-अप अच्छाइयों और बुराईयों दोनों से भरा रहा। शेक-अप के बाद का तत्कालिक भविष्य शानदार दिख रहा है, लेकिन कुछ चीजों से निराशा भी मिली है जो हम इस आर्टिकल में मेंशन करेंगे।स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों को जानने के लिए आपका स्वागत है। इस सुपरस्टार शेक-अप को आप ईमानदारी से किस तरह रेट करेंगे?#1 अच्छी बात: रोमन रेंस का स्मैकडाउन में आनाTHAT'S how you make an #SDLive debut! Welcome to the blue brand, @WWERomanReigns. #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/P5Ei4Sp1xe— WWE (@WWE) April 17, 2019भले ही इस निर्णय से काफी फैंस को खुशी नहीं हुई होगी, लेकिन हमारे हिसाब से यह सबसे बेहतरीन निर्णय था। रोमन रेंस फिलहाल टाइटल पिक्चर में नहीं हैं और उन्हें एक ताजा शुरुआत की जरूरत थी, जिसके लिए उनका स्मैकडाउन में आना सही निर्णय है। क्या आप यह चाहेंगे कि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फ्यूड करें या फिर आप रोमन को ब्लू ब्रांड में राज करते देखना पसंद करेंगे? विंस मैकमैहन द्वारा रोमन को खुद पर हमला करने की इजाजत देना भी शानदार कदम था क्योंकि विंस जो काम कर रहे हैं वह शायद की कोई दूसरा कर पाएगा। #1 बुरी बात: विंस मैकमैहन का सबसे बड़ी सरप्राइजAnd #SDLive's biggest acquisition is.... @IAmEliasWWE!Surprised? #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/YZG5Hf4wVL— WWE (@WWE) April 17, 2019पिछले 24 घंटे में WWE यूनिवर्स इस बात को लेकर काफी उत्साहित कि शेक-अप के बाद स्मैकडाउन का माहौल कैसा होगा। विंस मैकमैहन ने इस बात को खूब बढ़ा-चढ़ाकर कहा था कि वे बड़ी घोषणा करने वाले हैं।हालांकि, जब इलायस ने एंट्री ली तो फैंस का सारा जोश जवाब दे गया क्योंकि शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इतना बढ़ाए-चढ़ाए जाने के बाद उन्हें इलायस को देखना पड़ेगा। यह साफ था कि विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को खुद पर हमला करने के लिए उकसाया था और उन्हें लगा था कि फैंस इसके लिए उनकी आलोचना करेंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं