# अच्छी बात: शो और मैचों की सही लंबाई
किसी भी पीपीवी या शो को हिट बनाने में सबसे अहम भूमिका जो है, वह समय की होती है। अगर आप किसी भी इवेंट और उनके मैच को हद से ज्यादा बड़े कर दें, तो इसका कोई मतलब नहीं रहता है। WWE यह बात अच्छे से समझ रही है इसलिए उन्होंने स्मैकविल को लगभग 1 घंटे में अच्छे से खत्म कर दिया।
यह भी पढ़े: WWE SummerSlam में होगा केविन ओवेंस बनाम शेन मैकमैहन का मैच
फैंस के लिए कोई शो बड़ा हो तो वह तभी अच्छा है जब WWE ने इसके लिए बहुत बढ़िया मैच और स्टोरीलाइन तैयार कर कर रखी हो, वरना फैंस मैच के अंदर दिलचस्पी नहीं लेते है। WWE के NXT ब्रांड फैंस के बीच इतने लोकप्रिय होने का प्रमुख कारण कम समय में एक अच्छा मैच देना। अगर उन्हें लगता है कि मैच बड़ा होना चाहिए तो ही वह मैच का समय बढ़ाते हैं और ऐसा ही कुछ हमें इस इवेंट में देखने को मिला।