WWE समरस्लैम 2017 पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है और अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डाले। सच कहें तो हमारे लिए समरस्लैम का शो दो भागों में बटा हुआ था। शो का पिहला पार्ट ज्यादा दिलचस्प नहीं था, लेकिन दूसरे पार्ट में काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिली। समरस्लैम 2017 का शो 6 घंटे तक चला और शो के दौरान हमें काफी कुछ देखने को मिला। जहां एक तरह हमें कई शानदार मैच देखने को मिले तो कुछ मैच बिल्कुल दिलचस्प नहीं थे। इसी कड़ी में हम आपके लिए WWE समरस्लैम 2017 के शो की कुछ और बुरी बातें लेकर आए हैं।
अच्छी बात: नए स्टार का जन्म
इसमें कोई शक नहीं है कि 6 घंटे के शो में बैठना कोई आसान बात नहीं है भले ही आप WWE को बहुत पंसद करते हो, लेकिन WWE ने भी आपके इंतजार को बेकार नहीं जाने दिया। समरस्लैम पर हुआ फेटल 4वे मैच जिसे हम मैच ऑफ द ईयर 2017 भी कह सकते हैं। इस मैच को शानदार बनाने में ब्रॉक लैसनर का काफी योगदान रहा।
लैसनर ने स्ट्रामैन को अपने ऊपर हावी होने का मौका दिया, और फिर इसके बाद स्ट्रोमैन ने उन्हें दो टेबल के बीच गिरा दिया। यह वाकई इस शो का एक शानदार पल था। लैसनर भले ही यहह मैच जीत गए हो, लेकिन उन्होंने एक नए स्टार को जन्म दे दिया।
बुरी बात: स्मैकडाउन का मेन इवेंट
यह सच है कि नाकामुरा और महल की तुलना में रॉ के सुपरस्टार काफी ज्यादा स्वतंत्र थे, लेकिन उनके मैच फैटल 4वें की तुलना में काफी कमजोर थे। लेकिन कई मायनो में यह साबित हुआ कि स्मैकडाउन लाइव अभी भी बी-शो है।
जिंदर महल का मैच पहले की तरह सिंह ब्रदर्स की मदद से खत्म हुआ। नाकामुरा और महल के बीच सबसे अच्छी बात केवल नाकामुरा की एंट्रैस थी, इसके अलावा कुछ भी खास नहीं था।
अच्छी बात: अच्छे पल का अनुभव
कई फैंस का ऐसा मानना है कि मार्डन एरा में द शील्ड का आना सबसे अच्छी बात है। हम सैथ रॉलिंस और एम्ब्रोज़ को टैग टीम के रुप में समरस्लैम पर मैच को देखकर काफी खुश हैं, उन्होंने न केवल इसमें जीत हासिल की बल्कि दोनों के बीच एक शानदार कैमस्ट्री के साथ एक शेमस और सिज़रो के साथ शानदार मैच देखने को मिला।
इस बात का उल्लेख जरुर किया जाना चाहिए कि जो कि पूरे मैच की हाइलाइट था, जब सिज़रो क्राउड के बीच उतर गए, जहां वह बीच बॉल के टुकडें को फेंकते हैं।
बुरी बात: रुसेव का दमन
हम अच्छी तरह से समझते है कि रैंडी ऑर्टन को इस मैच को क्यों जीतना चाहिए था। जिंदर महल से हार के बाद ऑर्टन के लिए जीत शायद ज्यादा जरुरी थी, लेकिन क्या वह रुसेव को केवल एक मिनट में ही हराने के लिए थे। WWE में फैस को पहले भी काफी छोटे मैच देखने को मिले हैं, लेकिन समरस्लैम पर रैंडी ऑर्टन और रुसेव के बीच मैच को देखकर किसी को इतने छोटे मैच की उम्मीद नहीं थी।
इस मैच को जिस तरह से बुक किया गया उससे हमें लगा कि यह मैच ओवरटाइम तक जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इस मैच के नतीजें ने वाकई फैंस को भी हैरान कर दिया।
अच्छी बात: माइंड गेम के लिए बैटल
इतने बड़े पीपीवी के लिए समरस्लैम पर स्पेशल एंटैस के लिए ज्यादा द्वार नहीं थे, लेकिन फिन बैलर की एंटैस को देखने के बाद इस बात की शिकायत करने की बात नहीं रह जाती है। फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच एक शानदार फिउड देखने को मिली। इस मैच में फिन बैलर डीमन किंग के रुप में नज़र आए। यह काफी दिलचस्प था, क्योंकि पिछले साल के समरस्लैम के बाद हमनें उन्हें इस रुप में नहीं देखा था, लेकिन एक साल बाद भी उन्हें इस रुप में देखना काफी दिलचस्प था। हम भविष्य में डिमोन किंग की और एंटैस की उम्मीद कर सकते हैं।
बुरी बात: बिग शो बनाम बिग कैस
कुछ महीने पहले हमने जब रॉ के मेन इवेंट पर बिग शो को स्ट्रौमैन के रैसलिंग करते देखा था तो हमें उनके बीच एक कैमस्ट्री देखने को मिली थी। लेकिन समरस्लैम पर बिग कैस और द बिग शो के बीच हुए मैच में हमें कुछ भी खास देखने को नहीं मिला। उनके मैच के दौरान फैंस लगातार बोरिंग का चैंट करते देखे जा रहे थे। इस मैच की बुकिंग के बाद से हमें लगा था कि शायद हमें एक बार फिर से बिग शो और स्ट्रोमैन जैसा मैच देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हमें नहीं पता कि एंजो और बिग कैस आगे कैसे नज़र आएंगे, लेकिन हमें उम्मीद है हमें आगे ऐसे मैच देखने को न मिले। वाकई इस मैच ने केवल समय की बर्बादी की।
बुरी बात: फ़िनिशर में गलती
WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और नाकामुरा के बीच मैच के दौरान हमने देखा कि एक बार फिर से सिंह ब्रदर्स की मदद से जिंदर महल ने जीत हासिल की, हालांकि जीत के दौरान उस दौरान जिस तरह से उन्होंने अपना फ़िनिशिंग मूव खत्म किया, वह दिखने में काफी अजीब लग रहा था। जिंदर महल का मूव खल्लास बिल्कुल भी ग्रेसफुल मूव नहीं था, और साथ ही जिस तरह से महल ने इसे किया वह परफेक्ट से काफी दूर था। हम वाकई इससे काफी हैरान हैं।
अच्छी बात: कई टाइटल के चैंपिनय बदले
समरस्लैम पर सबसे अच्छी बात यह रही कि बहुत सारे खिताब बदल गए है और निश्चित रुप से इससे रॉ और स्मैकडाउन लाइव के नतीजों पर जरुर असर पड़ेगा। रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। साशा बैंक्स ने चौथी बार रॉ की चैंपियनशिप को जीता है, 3 बार में रॉ में खिताबी जीत हासिल की जबकि पहली बार किसी पीपीवी में साशा बैक्स ने जीत हासिल की है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार