WWE समरस्लैम 2017 पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है और अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डाले। सच कहें तो हमारे लिए समरस्लैम का शो दो भागों में बटा हुआ था। शो का पिहला पार्ट ज्यादा दिलचस्प नहीं था, लेकिन दूसरे पार्ट में काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिली। समरस्लैम 2017 का शो 6 घंटे तक चला और शो के दौरान हमें काफी कुछ देखने को मिला। जहां एक तरह हमें कई शानदार मैच देखने को मिले तो कुछ मैच बिल्कुल दिलचस्प नहीं थे। इसी कड़ी में हम आपके लिए WWE समरस्लैम 2017 के शो की कुछ और बुरी बातें लेकर आए हैं। अच्छी बात: नए स्टार का जन्म इसमें कोई शक नहीं है कि 6 घंटे के शो में बैठना कोई आसान बात नहीं है भले ही आप WWE को बहुत पंसद करते हो, लेकिन WWE ने भी आपके इंतजार को बेकार नहीं जाने दिया। समरस्लैम पर हुआ फेटल 4वे मैच जिसे हम मैच ऑफ द ईयर 2017 भी कह सकते हैं। इस मैच को शानदार बनाने में ब्रॉक लैसनर का काफी योगदान रहा। When a MONSTER manhandles a BEAST... your #UniversalChampion @BrockLesnar gets sent straight through the ANNOUNCE TABLE! #SummerSlam pic.twitter.com/rIQlGkYfpq — WWE (@WWE) August 21, 2017 लैसनर ने स्ट्रामैन को अपने ऊपर हावी होने का मौका दिया, और फिर इसके बाद स्ट्रोमैन ने उन्हें दो टेबल के बीच गिरा दिया। यह वाकई इस शो का एक शानदार पल था। लैसनर भले ही यहह मैच जीत गए हो, लेकिन उन्होंने एक नए स्टार को जन्म दे दिया।