बुरी बात: रुसेव का दमन
Ad
हम अच्छी तरह से समझते है कि रैंडी ऑर्टन को इस मैच को क्यों जीतना चाहिए था। जिंदर महल से हार के बाद ऑर्टन के लिए जीत शायद ज्यादा जरुरी थी, लेकिन क्या वह रुसेव को केवल एक मिनट में ही हराने के लिए थे। WWE में फैस को पहले भी काफी छोटे मैच देखने को मिले हैं, लेकिन समरस्लैम पर रैंडी ऑर्टन और रुसेव के बीच मैच को देखकर किसी को इतने छोटे मैच की उम्मीद नहीं थी।
इस मैच को जिस तरह से बुक किया गया उससे हमें लगा कि यह मैच ओवरटाइम तक जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इस मैच के नतीजें ने वाकई फैंस को भी हैरान कर दिया।
Edited by Staff Editor