बुरी बात: बिग शो बनाम बिग कैस
Ad
कुछ महीने पहले हमने जब रॉ के मेन इवेंट पर बिग शो को स्ट्रौमैन के रैसलिंग करते देखा था तो हमें उनके बीच एक कैमस्ट्री देखने को मिली थी। लेकिन समरस्लैम पर बिग कैस और द बिग शो के बीच हुए मैच में हमें कुछ भी खास देखने को नहीं मिला। उनके मैच के दौरान फैंस लगातार बोरिंग का चैंट करते देखे जा रहे थे। इस मैच की बुकिंग के बाद से हमें लगा था कि शायद हमें एक बार फिर से बिग शो और स्ट्रोमैन जैसा मैच देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हमें नहीं पता कि एंजो और बिग कैस आगे कैसे नज़र आएंगे, लेकिन हमें उम्मीद है हमें आगे ऐसे मैच देखने को न मिले। वाकई इस मैच ने केवल समय की बर्बादी की।
Edited by Staff Editor